शिमला, सुरेंद्र राणा, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाने पर कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में ईडी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ।राजधानी शिमला में भी कांग्रेस पार्टी ने सभी विधायकों के नेतृत्व में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज़ दबाने के आरोप लगाए।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस परिवार ने देश को आजाद करवाने में अपना बलिदान दिया उस परिवार को आज भाजपा प्रताड़ित करने का काम कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी को पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी देश की जनता के मुद्दों को उठा रही जो केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहा है। आज लोग मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जीसटी से दुखी है लेकिन भाजपा इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विपक्ष पर झूठे मामले बना रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी।
कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिस महिला ने कभी कुर्सी का लालच ना किया हो और प्रधानमंत्री के पद को भी ठुकरा दिया हो ऐसी महिला पर सत्ता का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना शोभा नहीं देता है।भाजपा की केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी।
रहे।
+ There are no comments
Add yours