कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, सक्रिय मरीजों की संख्या 1.43 लाख के पार, 49 लोगों की गई जान

0 min read

पंजाब दस्तक डेस्क,देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (17 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2,689 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए हैं और 17,790 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 49 मरीजों की जान भी चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,25,709 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 605 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी पहुंचे हैं। संक्रमण दर की बात करें तो यह 3.48 फीसदी दर्ज की गई है। राज्य में 1804 लोग अब भी बीमार हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और भीड़ वाली जगहों पर कम जाने की सलाह दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours