पंजाब. दस्तक. सुरेंद्र. राणा, पंजाब के 36 हजार कच्चे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। CM भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने उन्हें पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार ने सब कमेटी बनाई है
सब कमेटी ने सभी विभागों से कच्चे कर्मचारियों के बारे में डेटा मांग लिया है। वहीं इन कर्मचारियों के संगठनों से भी बातचीत की जा रही है। सब कमेटी चेयरमैन वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी सब कमेटी तेजी से इस काम को सिरे चढ़ा रही है।
ऐसी पॉलिसी बनाएंगे, कोई कच्चा कर्मचारी न छूटे
सब कमेटी के चेयरमैन हरपाल चीमा ने कहा कि वह दो मीटिंग कर चुके हैं। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी, कनवीनर अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने यह वादा किया था। हम इस तरह की पॉलिसी और एक्ट इस तरह का बनाएंगे कि 100% कर्मचारी पक्के हो सकें। मंगलवार को फिर कमेटी की मीटिंग होगी।
चन्नी सरकार में सिर्फ बोर्ड ही लगे
पिछली कांग्रेस सरकार में भी 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान हुआ। हालांकि इसे गवर्नर की अप्रूवल नहीं मिली। तब सीएम चरणजीत चन्नी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक वजहों से गवर्नर ने फाइल रोक दी। हालांकि बाद में गवर्नर का जवाब आया कि कानूनी लिहाज से उनके प्रस्ताव पर कई ऑब्जेक्शन हैं, जिसे सरकार ने दूर नहीं किया।
+ There are no comments
Add yours