कांगड़ा: अभय; औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में नकली दवा निर्माण के बड़े रैकेट पर औषधि विभाग ने निर्णायक प्रहार करते हुए फार्मा कंपनी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर कुशल कुमार ने पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंपनी को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फैक्टरी परिसर में किसी भी तरह के कामकाज पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई उस समय और भी गंभीर हो जाती है, जब चार महीने पहले इसी फैक्टरी पर कॉपीराइट उल्लंघन, नकली दवा निर्माण और अवैध स्टॉकिंग के आरोप में पुलिस व औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा था। उस दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध दवाएं जब्त की गई थीं।
विभागीय जांच में फैक्टरी प्रबंधन एक भी पुख्ता दस्तावेज या लाइसेंस संबंधी ठोस सबूत प्रस्तुत करने में नाकाम रहा। लगातार नोटिसों और स्पष्टीकरण की मांग के बावजूद जब कंपनी कोई कानूनी या वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं करवा सकी, तब विभाग ने इसे गंभीर उपभोक्ता सुरक्षा खतरा मानते हुए अंतिम रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया। औषधि विभाग ने साफ कहा है कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर कुशल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई और दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण किया गया है।

+ There are no comments
Add yours