शिमला में SFI का हल्ला बोल
शिमला, सुरेन्द्र राणा:स्कूलों कॉलेजों को बंद करने सहित छात्र विरोधी निर्णय लेने के विरोध में सुक्खू सरकार के खिलाफ छात्र संगठन SFI ने मोर्चा खोल दिया है। एसएफआई ने शिमला में पंचायत भवन से लेकर लोअर बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक शिक्षा बचाओ महारैली” निकाली और मांगे जल्द पूरी न होने पर आने वाले समय में विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दी।
SFI ने सुक्खू सरकार द्वारा बंद किए जा रहे स्कूलों कॉलेजों को खोलने, छात्र संघ चुनावों की बहाल करने,ERP सिस्टम की तकनीकी खामियों को दूर करने और शिक्षण संस्थानों में PTA के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को खत्म कर रोजगार देने की मांग की और सरकार को चुनावों के दौरान दी गई एक लाख नौकरी की गारंटी की याद भी दिलाई। छात्र संगठन SFI छात्रों की इन्हीं सभी मुद्दों को शिमला में आज से शुरू हो रहे 38वें वार्षिक सम्मेलन में आगामी रूपरेखा तैयार करेगी।
बाइट…..पवन कुमार… जिला सचिव…SFI शिमला

+ There are no comments
Add yours