शिमला के भट्टाकुफर में अचानक धंस गई सड़क… बस में चढ़ रही बच्ची गड्ढे में गिरीलोगों में NHAI की कार्यप्रणाली के खिलाफ गुस्सा

शिमला, सुरेन्द्र राणा- शिमला के भट्टाकुफर चौक पर बड़ा हादसा टल गया। भट्टाकुफर चौक पर अचानक सड़क धंस गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में एक एचआरटीसी बस और एक छोटी बच्ची जा फंसी। रस्सी की मदद से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची आठवीं क्लास में पढ़ती है और स्कूल जा रही थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में एनएचएआई के खिलाफ गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि इलाके में एनएचएआई की टनलिंग से बाज़ार में सालों पुरानी सड़क को नुकसान हो रहा है ।भट्टाकुफर के पार्षद नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि एनएचएआई की टनलिंग के कारण सड़क धंस गई है। उन्होंने एनएचएआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्षद ने NHAI के अधिकारियों पर गुंडागर्दी करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भट्टाकुफर में NHAI के काम की वजह से ही एक महिला का मकान गिर गया था, जिससे 5 करोड़ का मुआवज़ा देने की बात कही गई थी। अब तक यह मुआवज़ा भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यहां। बड़ी आबादी बसती है और जिस तरह गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ कर काम किया जा रहा है, उससे आने वाले वक़्त में और बड़े नुक़सान की आशंका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours