कांग्रेस सरकार के तीन साल के जश्न पर भाजपा का बड़ा हमला, जश्न के विरोध में 4 दिसंबर को धर्मशाला में विशाल प्रदर्शन

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न के विरोध में धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान 4 दिसंबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में संयुक्त प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार का तीन साल का कार्यकाल हिमाचल के इतिहास का सबसे निकम्मा कार्यकाल रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा लगातार जनता की आवाज उठा रही है, जबकि सरकार ने तीन साल में हिमाचल को आर्थिक बदहाली और अव्यवस्था में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की बेरोजगारी, प्रदेश की आर्थिक बदहाली, कर्ज और मर्ज, झूठी गारंटियां, बढ़ता अपराध, माफिया राज, संस्थानों की तालाबंदी और भाई-भतीजावाद—ये कांग्रेस सरकार के तीन साल हैं।उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बिहार चुनाव परिणाम में कांग्रेस की दुर्दशा पूरे देश ने देखी। हिमाचल में भी इसका असर दिख रहा है और कांग्रेस परिणाम के बाद मूर्छित अवस्था में चली गई है। बिंदल ने कहा कि भाजपा 4 दिसंबर को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और झूठे वायदों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगीवहीं

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में डिजास्टर एक्ट लागू है, आपदा प्रभावितों को राहत नहीं मिल रही लेकिन जबकि सरकार तीन साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। पंचायत चुनाव टाले जा रहे हैं ऐसे में ये जश्न समझ से परे हैं।जयराम ने आरोप लगाया कि ट्रेज़री से 10 हजार रुपये से अधिक की राशि निकालने पर रोक है, कर्मचारियों को वेतन व पेंशन समय पर नहीं मिल रही, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा और कांग्रेस नेता तीन साल की एक भी उपलब्धि गिनाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गईं और एक भी नई योजना लागू नहीं की गई।जयराम ने तंज कसते हुए कहा, बिहार में कांग्रेस बोलेरो में फिट हो गई। हिमाचल में हम उन्हें ऑल्टो में फिट करेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री को ऑल्टो प्रिय है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours