वेव एस्टेट सेक्टर 85 में जल्द मिलेगा काजौली वाटर सप्लाई, RWA ने कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

मोहाली, सुरेन्द्र राणा: वेव एस्टेट, मोहाली में रहने वाले प्लॉट ओनर्स के लिए राहत की खबर है। रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियाँ से मुलाकात की। इस मुलाकात में सेक्टर 85 तक काजौली वाटर वर्क्स पाइपलाइन को तुरंत विस्तार देने की मांग रखी गई थी। मंत्री ने निवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही सेक्टर 85 को सुरक्षित और नियमित जलापूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने संबंधित विभाग को इस मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने 2-3 हफ्तों में एक फॉलो-अप बैठक का आश्वासन भी दिया है, जिसमें प्रोजेक्ट प्रगति की समीक्षा की जाएगी।इस महत्वपूर्ण पहल के लिए RWA ने के.के. चावला, सरदार अमरीक सिंह, सतविंदर सिंह मल्ही तथा सभी निवासियों का धन्यवाद किया है, जिनके सक्रिय सहयोग और एकजुटता से यह कदम संभव हुआ।RWA ने यह भी आश्वासन दिया है कि वेव एस्टेट के सभी लंबित मुद्दों पर प्रशासन से लगातार बातचीत जारी रहेगी ताकि कॉलोनी के बुनियादी ढांचे का विकास समयबद्ध तरीके से होता रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours