विदेश भेजने के नाम पर साढ़े पांच लाख का चूना, जडोल के चार युवकों को मोहाली की कंपनी ने बनाया शिकार

0 min read

सुंदरनगरबेरोजगारी और बढ़ती जरूरतों के लिए पैसे कमाने के चक्कर में प्रदेश के हजारों युवा विदेशों में नौकरी का देख अच्छी कमाई करने हेतु अकसर कबूतरबाजों के जाल में फंसकर अपनी खून पसीने की कमाई को भी गंवा बैठते है। ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला सुंदरनगर उपमंडल के जडोल में पेश आया है। विदेश भेजने वाली मोहाली के एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने चारों युवाओं से पांच लाख 40 हजार की ठगी की है। चारों युवाओं ने डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस को दी शिकायत में धोखाधड़ी का शिकार हुए युवाओं में मस्त राम पुत्र चेतराम गांव फागला डाकघर सलवाना, खेमराज पुत्र नंदू राम गांव घीड़ी डाकघर सलवाना, सुनील कुमार पुत्र ओम प्रकाश गांव फागला और लालमन पुत्र कातकु राम गांव त्रिहमी डाकघर जडोल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने बताया कि वे सभी मेकेनिक और दिहड़ीदार लोग है और मेहनत करके घर का गुजारा चलाते है और लंबे समय से विदेश में जाकर नौकरी कर पैसा कमाना चाहते थे।

जडोल में गत वर्ष 2024 में पीडि़त खेमराज मेकेनिक की दुकान में एक व्यक्ति गुरविंदर सिंह आया और उसने खुद को मोहाली की एक निजी कंपनी जो विदेश में नौकरी पर भेजने का काम करती है का कर्मचारी बताया और उन्हें विदेश भेजने की बात कही। गुरविंदर द्वारा बताए गए बैंक खाते हुए एक लाख 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और बाद में दस हजार रुपए प्रति व्यक्ति मेडिकल खर्चे हेतु डलवाए। इस तरह चारों ने कुल पांच लाख 40 हजार की राशि उक्त खाते में जमा कर दी। बाद में व्यक्ति ने प्रमाणपत्र,आधार कार्ड और पासपोर्ट लिया। कई महीनों तक कोई भी जवाब न मिलने पर फोन किया तो उसने फोन नही उठाया। जब चारों मोहाली स्थित कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो गुरविंदर ने उन्हें पैसे चेक के माध्यम से वापस देने की बात कहकर चारों को चार चेक दिए, जो बैंक में फर्जी निकले। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours