पंजाब, सुरेन्द्र राणा: भोआ विधानसभा क्षेत्र में एक अनूठी पहल करते हुए रविवार पांच गांवों में बनने वाले स्टेडियमों का शिलान्यास किया गया। जिन्हें जल्द ही बनाकर गांवों को समर्पित कर दिया जाएगा। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री पंजाब लाल चंद कटारूचक ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में स्टेडियमों का शिलान्यास करने के बाद दी। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सर्व नरेश सैनी जिला अध्यक्ष, बीसी विंग, पवन कुमार फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, संदीप कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, इस अवसर पर उर्मिला देवी सरपंच गांव कटारूचक सुरिंदर शाह सरपंच गांव सिहोरा कलां, मंगल लाल सरपंच गांव रायपुर, अश्वनी कुमार सरपंच गांव गोबिंदसर, अशोक कुमार सरपंच गांव चक धारीवाल, सरपंच नवतेज सिंह, करण सिंह सरपंच डेरा बाबा बसंतपुरी और अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक पंजाब ने कहा कि रविवार भोआ विधानसभा क्षेत्र के भीतर एक अनूठी पहल शुरू की गई है जिसके तहत गांव कटारूचक, गोबिंदसर, सिहोरा कलां, चक धारीवाल और डेरा बाबा बसंतपुरी में बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल स्टेडियम के निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस प्रकार भोआ विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों में लगभग दस करोड़ रुपए की लागत से खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर जिन गांवों में स्टेडियम बनने हैं वहां स्टेडियमों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही इन स्टेडियमों का निर्माण करके गांवों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भोआ विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को इस खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए बधाई देते हैं और कहा कि पंजाब सरकार के प्रयासों से उनके बच्चों को खेलों से जुडऩे के लिए एक अच्छा मंच मिलने जा रहा है।
दस करोड़ से बनेंगे 30 स्टेडियम, कैबिनेट मंत्री ने पांच गांवों में निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
- By punjabdastak
- November 10, 2025
- 0 comments
0 min read

+ There are no comments
Add yours