चंबा थाना बुलाए चुराह के विधायक, युवती से यौन शोषण के मामले में पूछताछ को किए तलब

1 min read

चम्बा: चुराह के विधायक डा. हंसराज को युवती के यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना चंबा तलब किया गया है। पुलिस की ओर से विधायक को मैसेज भेजकर सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया गया है। साथ ही रविवार को महिला पुलिस थाना की टीम ने युवती की निशानदेही पर किहार क्षेत्र के एक सरकारी रेस्ट हाउस में जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। इस दौरान युवती भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि अभी युवती की निशानदेही पर अन्य जगहों का विजिट भी किया जाएगा। पुलिस की जांच का दायरा बढऩे के साथ ही युवती से यौन शोषण के आरोपों से घिरे विधायक की मुश्किलें भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती द्वारा यौन शोषण की दर्शाई जगहों पर साक्ष्य जुटाकर एक मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले चुराह की एक युवती ने चुराह के विधायक हंसराज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं।

युवती का आरोप था कि जब वह नाबालिग थी, तो बहला-फुसलाकर उसका शोषण किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 व पोक्सो अधिनियम छह के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद से पुलिस युवती के आरोपों की जांच में जुटी हुई है। युवती की मौजूदगी में यौन शोषण के दर्शाए स्थानों का स्पाट विजिट कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में विधायक की गिरफ्तारी तय है। इसी बीच पुलिस ने सोमवार को विधायक को पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने बताया कि विधायक को पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours