हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शिमला में उपचाराधीन 14 वर्षीय शौर्य ठाकुर की मदद के लिए राजपूत महासभा हमीरपुर आगे आई है। शौर्य की एक टांग कट चुकी है और वह गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। आर्थिक तंगी के बीच इलाज करवाने में परिवार को हो रही परेशानी की जानकारी मिलते ही महासभा ने सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश की।
बीते शुक्रवार को एक न्यूज चैनल ब्लैक एंड व्हाइट की रिपोर्ट के माध्यम से महासभा के महासचिव जोगिंद्र ठाकुर को पता चला कि महीनों एम्स बिलासपुर में इलाज के बाद शौर्य का परिवार अब IGMC शिमला में आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जानकारी मिलते ही उन्होंने चैनल के संवाददाता से शौर्य के पिता का संपर्क नंबर लिया और तत्काल सोशल मीडिया ग्रुपों में परिवार का गूगल पे व बैंक खाता नंबर साझा कर समाज से मदद की अपील की।
केवल दो दिनों में दर्जनों सदस्यों ने आगे आकर पर्याप्त आर्थिक सहयोग दिया। आज शौर्य के पिता ने बताया कि इलाज के लिए जरूरी सहायता फिलहाल मिल चुकी है।
महासचिव जोगिंद्र ठाकुर ने परिवार को आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी जब भी जरूरत पड़े, राजपूत महासभा हरसंभव सहयोग करेगी और आर्थिक अभाव के कारण इलाज में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।
शौर्य बिलासपुर जिला का रहने वाला है और दुर्भाग्य से कम उम्र में ही गंभीर बीमारी का सामना कर रहा है। महासभा ने समाज के अन्य संगठनों से भी ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

+ There are no comments
Add yours