खेल: भारत ने गुरुवार को नवी मुंबई में महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। अब भारत खिताब के लिए रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम की जारी टूर्नामेंट में यह पहली बार हार है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए। भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 339 रन का टारगेट 48.3 ओवर में पांच विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले ऋचा घोष 26 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एनाबेल सदरलैंड ने किम गार्थ के हाथों कैच कराया।उन्होंने हरमनप्रीत कौर (89 रन) को भी आउट किया। स्मृति मंधाना 24 और शेफाली वर्मा 10 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को किम गार्थ ने पैवेलियन भेजा। दीप्ति शर्मा (24 रन) रनआउट हो गईं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।
भारत महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में, आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से दी मात, सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया
- By punjabdastak
- October 31, 2025
- 0 comments
1 min read
You May Also Like
मिथुन मन्हास होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, देवजीत सैकिया बने सचिव
September 28, 2025
PAK vs UAE: पाकिस्तान ने सुपर-4 में बनाई जगह, अब भारत से होगा मुकाबला
September 18, 2025

+ There are no comments
Add yours