बघाट बैंक का एक और डिफाल्टर अरेस्ट, मामले में अब तक तीसरी गिरफ्तारी, तीन ने किया आत्मसमर्पण

0 min read

सोलन, ब्यूरो: बघाट अर्बन बैंक के एक और डिफाल्टर को पुलिस ने सोलन से गिरफ्तार किया है। डिफाल्टर को पुलिस द्वारा सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया गया। बघाट बैंक मामले में पुलिस द्वारा की गई यह तीसरी गिरफ्तारी है, जबकि तीन डिफाल्टर स्वयं अदालत में आत्मसमर्पण कर चुके हैं। बता दें कि करीब एक माह पूर्व आरबीआई द्वारा बघाट बैंक पर लगाई कैपिंग के बाद खाताधारकों व शेयर होल्डरों में हडक़ंप मच गया था। आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जब तक बैंक द्वारा अपने 138 करोड़ के एनपीए पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब खाताधारक छह माह के भीतर केवल 10 हजार रुपए की निकासी ही कर पाएंगे। इसके बाद प्रशासन, बैंक व संबंधित विभाग हरकत में आए। सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन ने दो चरणों में कुल 22 डिफाल्टरों के खिलाफ वारंट जारी किए थे। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को बैंक डिफाल्टर प्रेमनाथ जसवाल निवासी शांति निवास सन्नी साइड सोलन को गिरफ्तार किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours