हमीरपुर, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश में आ रही आपदाओं के लिए केंद्र की ओर से भरपूर मदद दी जा रही है, लेकिन बिडंवना है कि राज्य की सरकार पैैसे को न खर्च कर पा रही है, न ही उसका सदुपयोग कर पा रही है। यह कहा है हमीरपुर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का। गुरुवार को हमीरपुर में दिशा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि हम आपदा पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन जो फील्ड में लोगों ने हमें बताया कि उन्हें तिरपाल जैसी बेसिक सुविधा सरकार की ओर से नहीं मिल पाई, वह चौंकाने वाली है। सरकार की तीन वर्ष की कार्यप्रणाली को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि दस गारंटियां जो कांग्रेस से चुनावों से पूर्व प्रदेश की जनता से की थीं, वे आज तक पूरी नहीं हुईं।
प्रदेश के लोगों को कांग्रेस सरकार से जो उम्मीदें थीं, सुक्खू सरकार ने उन उम्मीदों केा तोड़ दिया है। वादे पूरे न होने से आज जनता मायूस है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या हुआ तेरा वायदा…’। उधर, राहुल गांधी को लेकर पूछे सवाल पर सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं। उन्हें कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनाया, लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए। कांग्रेस ने 90 चुनाव राहुल के नेतृत्व में हारे। उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष नहीं, बल्कि एलओबी, यानी लीडर अपोजिंग भारत हैं।

+ There are no comments
Add yours