शिमला, सुरेन्द्र राणा:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अधिसूचना के माध्यम से तीन विधानसभा क्षेत्र नाचन सिराज और करसोग जहां पर भारी बारिश के कारण हुए जान माल के नुकसान का जायजा लेने व प्रभावित परिवारों से मिलने हेतु भाजपा के नेता दौरा करेंगे।
दो बिंदल ने बताया कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में वह स्वयं द्वारा करेंगे और उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक इंदर सिंह गांधी, प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, प्रदेश सचिव डॉ संजय ठाकुर एवं प्रदेश सचिव सुमित शर्मा रहेंगे।
इसी प्रकार नाचन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रणधीर शर्मा, विधायक राकेश जमवाल एवं त्रिलोक जमवाल द्वारा करेंगे और करसोग विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता बलबीर वर्मा और विधायक लोकेंद्र कुमार रहेंगे।
नाचन विधानसभा क्षेत्र की टीम के साथ विधायक विनोद कुमार, करसोग टीम के साथ विधायक दीपराज कपूर एवं जिला अध्यक्ष हीरालाल उपस्थित रहेंगे
+ There are no comments
Add yours