सुक्खू सरकार के मंत्री के खिलाफ FIR, NHAI के अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप, विपक्ष ने बोला हमला, मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मामले का लिया संज्ञान CM बोले कानून के दायरे में होगी कार्यवाही

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सिंह पर NHAI के अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। मंत्री के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी अचल जिंदल की ओर से ढली थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।

सोमवार को भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन के ढहने के बाद पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह मौके पर निरीक्षण करने पर पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री सहित अन्य लोगों पर एनएचएआइ के अधिकारियों से मारपीट करने का आरोप है।इस बारे में एनएचएआइ के प्रबंधक अचल जिंदल ने ढली थाना में शिकायत दी है जिसमें अचल जिंदल ने आरोप लगाया कि वह एसडीएम ग्रामीण द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के बाद करीब 11:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पहले उनसे अभद्रता से बात की और फिर बंद कमरे में मारपीट की।

मौके पर एसडीएम शिमला ग्रामीण भी मौजूद थे।जिंदल के अनुसार मंत्री की मौजूदगी में हुई मारपीट में उन्हें चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए आइजीएमसी ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण हुआ और एमएलसी भी करवाई गई। पुलिस ने अचल जिंदल की शिकायत के आधार पर पंचायती राज मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132, 121(1), 352, 126(2) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।

मामले पर विपक्ष ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है और मंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही घटना की निंदा की है।

मामले पर NHAI और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

मामले के उछलने के बाद सीएम ने भी कानून के दायरे में कार्यवाही की बात कही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours