शिमला, सुरेंद्र राणा: भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की कमान फिर से डॉ राजीव बिंदल को सौंपी है।आज शिमला के पीटर हॉफ में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राजीव बिंदल के नाम ऐलान किया और साथ ही आठ राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नामों की घोषणा भी की। राजीव तीसरी बार हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते भाजपा ने राजीव बिंदल के अभिन्नदन समारोह को भव्य की जगह साधारण कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया।
वहीं इस मौके पर राजीव बिंदल ने कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए 24 घंटे काम करेंगे। दो साल के अपने कार्यकाल में उन्होने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जिसके बदौलत चारों लोक सभा सीटें भाजपा जीती और 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लीड मिली। बिंदल ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने और सत्ता में वापसी की हुंकार भरी।
+ There are no comments
Add yours