शिमला, सुरेन्द्र राणा; पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, जिला मण्डी की आम बैठक आगामी 4 जुलाई, शुक्रवार को मण्डी के संस्कृति सदन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी तथा भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा होगी।संगठन के अध्यक्ष रतन सिंह बंटी और महासचिव लक्ष्मण राम राणा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह बैठक संगठन की 2016 से 2023 तक की निष्क्रियता और उसके कारणों की समीक्षा हेतु भी महत्वपूर्ण रहेगी।
साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और पेंशन वितरण में आ रही समस्याओं पर भी विशेष चर्चा की जाएगी।बैठक में मण्डी जिला की सामाजिक एवं स्वास्थ्य समस्याओं, विशेषकर वृद्धजन स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की स्थिति और जन-जागरूकता पर भी विचार होगा।
टेलीविजन इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 60% वरिष्ठ नागरिक आज भी मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो रहे हैं — यह विषय भी चर्चा का प्रमुख मुद्दा रहेगा।बैठक में शामिल मीडिया और बुद्धिजीवी वर्ग के सुझाव भी लिए जाएंगे। एसोसिएशन ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और सदस्यों से बैठक में समय पर पहुंचने की अपील की है ताकि उनके हितों की प्रभावी पैरवी की जा सके।
+ There are no comments
Add yours