पेंशनरज़ कल्याण एसोसिएशन की बैठक 4 जुलाई को, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं और साइबर सुरक्षा पर होगी चर्चा

शिमला, सुरेंद्र राणा: पेंशनरज कल्याण एसोसिएशन खण्ड मशोबरा जिला शिमला की आम बैठक का आयोजन चार जुलाई शुक्रवार को भट्टाकुफर शिमला में किया जाएगा। अध्यक्ष रत्न सिंह और महासचिव लायक राम ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाएगी।इस बैठक में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। साथ ही जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2023 तक सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों के संशोधित लीव-इन-कैशमेंट, ग्रेच्युटी, काम्युटेशन और लंबित 13 प्रतिशत एरियर व चिकित्सा बिलों के भुगतान जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी। इन समस्याओं के समाधान के लिए जन-जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।

अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि बैठक में हेल्पएज इंडिया के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों को साइबर ठगी के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय और स्मार्टफोन के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यशाला का लाभ उठाएं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours