अमृतसर, ब्यूरो; पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से पांच साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी के विपरीत चलने के आरोप लगे हैं। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने रविवार को यह निर्णय लिया है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आईजी के पद से इस्तीफा देकर 2022 में आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह अमृतसर में होने वाले आप के कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आते थे। वह मूल रूप से बिहार के जिला गोपालगंज के रहने वाले हैं।कुछ दिन पहले उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में बयान दिया था। इस सस्पेंशन के बाद कुंवर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस मृत्यु से सारी दुनिया डरती है, उसी मृत्यु में मुझे आनंद मिलता है।
आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि पूरा पंजाब मजीठिया पर हो रही कार्रवाई की प्रशंसा कर रहा है, लेकिन कुंवर विजय प्रताप ने इस पर सवाल उठाए हैं। जब पंजाब से नशे को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, तो इस तरह के सवाल उठाना सही नहीं है। यह सब बर्दाश्त के बाहर था।
+ There are no comments
Add yours