शिमला, सुरेन्द्र राणा:शिमला में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब लिफ्ट के समीप एक निजी बस की ब्रेक फेल हो गई। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के कारण बस में सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया।
हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस की ब्रेक ने काम करना बंद किया, चालक ने बिना देर किए बस को दीवार की ओर मोड़ दिया, जिससे बस गहरी खाई में गिरने से बच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours