आसमानी कहर : मनूणी खड्ड में कई लोगों के बहने की आशंका, दो शव मिले

धर्मशाला, अभय, धर्मशाला के साथ लगते खनियारा में बहने वाली मनूणी खड्ड में बुधवार को आई भयंकर बाढ़ में कई लोगों के बहने की आशंका है। दो शव बरामद किए जा चुके है, बाकी की तलाश जारी है। जिन दो लोगों के शव मिले हैं, वे लूंटा-नगुणी से ऊपर मनूणी खड्ड में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट में चल रहे कार्य में लगे बाहरी राज्य के मजदूर बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों की ही पहचान नहीं हो पाई है। इनमें से एक व्यक्ति का शव बहकर लूंटा के पास पहुंच गया था, जिसे निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला अस्पताल पहुंचा दिया गया है, ।लगातार बारिश से बढ़े मनूणी खड्ड के जलस्तर से प्रोजेक्ट की ओर से बनाए गए सडक़ें-रास्ते, एक जेसीबी व उपकरण भी बह गए हैं, जिससे प्रोजेक्ट के कई कर्मचारियों के ऊपर फंसने की भी बात सामने आ रही है। बाढ़ से डरे कुछ मजदूर भागकर खनियारा पहुंच गए, जोकि अब अपने राज्य जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, मनूणी खड्ड में ही 71 वर्षीय देशराज निवासी सिद्धपुर अपनी 15 भेड़-बकरियों सहित फतेहपुर के पास फंस गए थे, जिन्हें दमकल विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारी बारिश होने पर इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट के उपकरण व ट्रक बाढ़ में फंस गए थे और बहने से बाल-बाल बचे थे। एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न ने बताया कि धर्मशाला के खनियारा मनूणी खड्ड में मजदूरों के बहने की सूचना मिली है। पुलिस की ओर से शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अन्य नुक्सान को लेकर भी जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours