शिमला, सुरेंद्र राणा: एसएसपी शिमला संजीव गांधी मंगलवार को ड्यूटी पर लौट आए हैं। एसएसपी संजीव गांधी के ड्यूटी पर लौटने के बाद शिमला पुलिस फिर चिट्टा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी। एसएसपी संजीव गांधी करीब 29 दिन बाद ड्यूटी पर लौटे हैं। एसएसएपी संजीव गांधी बीते 27 मई को छुट्टी पर गए थे। इससे पहले एसएसपी संजीव गांधी ने पूर्व डीजीपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।गौर हो कि एसएसपी संजीव गांधी ने पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में अतुल वर्मा के हाईकोर्ट में दायर एफिडेविट को गैर जिम्मेदाराना बताया था। 24 जून को शिमला में प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया था कि शिमला पुलिस को कई शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें डीजीपी के आचरण पर गंभीर प्रश्न उठाए गए हैं। इस मामले में प्रदेश सरकार ने एसीएस ओंकार शर्मा समेत पूर्व डीजीपी अतुल वर्मा और एसएसपी शिमला संजीव गांधी तीनों को छुट्टी भेजा था।
वहीं शिमला में इन दिनों जाम से लोग परेशान है दस मिनट के सफर में एक से डेढ़ घंटा लग रहा है। संजीव गांधी ने ट्रैफिक से निपटने के लिए दो मिनट ट्रैफिक प्लान व एसपी खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए काम करते आए है लेकिन पिछले कुछ समय से शिमला में ट्रैफिक के हालात खराब है, ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ट्रैफिक से राहत मिलेगी।
+ There are no comments
Add yours