शिमला, सुरेन्द्र राणा: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को पूरे हिमाचल प्रदेश को कवर कर लिया है। इससे प्रदेश के कई भागों में झमाझम बारिश जारी है। राजधानी शिमला में भी दोपहर करीब 2:00 बजे तेज बारिश शुरू हुई। बीते 24 घंटों के दाैरान नादौन 63.5, कांगड़ा 55.5, पांवटा साहिब 49.0, हमीरपुर 46.0, गुलेर 42.4, नेरी 39.0, मंडी 34.2, भराड़ी 33.4, सुजानपुर टिहरा में 20.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 30 जून तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 24, 28, 29 और 30 जून को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जबकि 25 से 27 जून तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24, 26, 27, 29 और 30 जून को कुछ स्थानों पर भारी होने का येलो अलर्ट है। 25 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी व सिरमाैर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
+ There are no comments
Add yours