अंब: ट्रक यूनियन अंब व भंजाल के मध्य उपजा विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में तबदील हो गया। इस दौरान दोनों यूनियनों के चालकों के मध्य जमकर लाठियां, ईंटें व रोडे चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से करीब एक दर्जन चालक घायल हो गए। बता दें कि मुबारिकपुर स्तिथ एक नामी उद्योग के माल ढुलाई को लेकर दोनों यूनियनों के पदाधिकारी अपना अपना हक जता रहे है। अंब यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह माल ढुलाई के लिए पूर्व की भांति उनका एक ट्रक उद्योग गेट से अंदर जा रहा था, तो भंजाल यूनियन के सदस्यों ने उन पर लाठियों से हमला बोल दिया।इसके चलते उनके चार से अधिक लोग मौके पर घायल हो गए। एक समझौते के अनुरूप हम मुबारिकपुर स्थित उद्योग से माल ढुलाई का कार्य कर रहे थे, लेकिन एक योजनावद तरीके से उन पर भंजाल के चालकों ने हमला बोल दिया। दूसरी तरफ भंजाल यूनियन के एक पदाधिकारी का कहना है कि यूनियन के काम में काफी कटौती हो गई है।
उन्होंने बताया कि जब काम था तो उन्होंने अंब यूनियन के 30-40 ट्रक अपने साथ शामिल कर रखे थे, लेकिन उनके आधार क्षेत्र से कुछ उद्योग बंद हो जाने से उनकी मुश्किल बढ़ गई है।बैसे भी मुबारिकपुर स्तिथ उद्योग उनके आधार क्षेत्र में आता है। हमारी यूनियन में पौने 200 के करीब ट्रक है, जो कि इसी उद्योग पर आश्रित हो गए है। अंब यूनियन के लोग बेवजह उन्हें परेशान कर रहे है। उक्त मारपीट में उनके आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल अंब में दाखिल करवाया गया है। एसएचओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours