Himachal Weather : हिमाचल में गर्मी से हाल खराब, लू की चेतावनी

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: जून की गर्मी ने रविवार को पहली बार हिमाचल को अपना असली रंग दिखाया और चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल नजर आए। प्रदेश के सात शहरों का तापमान 35 डिग्री को पार कर गया है और ऊना सबसे ज्यादा गर्म आंका गया है। हिमाचल में यह पूरा सप्ताह लोगों के लिए गर्मी से परेशान भरा रहने वाला है और लू की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इसी सप्ताह अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी और पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है।

ऊना में अभी पारा 39 डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है। हालांकि लाहुल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान रविवार को 8.2 मापा गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। इसका मतलब यह हुआ की 42 डिग्री का आंकड़ा भी इस दौरान पार हो सकता है। हालांकि 13 और 14 जून को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार बताई जा रहे हैं।इस कारण गर्मी से कुछ राहत भी मिलने की उम्मीद है, लेकिन 13 जून से पहले तक गर्मी लोगों को सताएगी, क्योंकि 12 जून तक मौसम ड्राई रहने की आशंका है। हिमाचल प्रदेश में मई का पूरा महीना बारिश रुक-रुककर होती रही, इसीलिए गर्मी का उतना असर देखने को नहीं मिला था।

मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार इस बार हिमाचल में मानसून जल्दी पहुंचने की उम्मीद है। 15 से 18 जून के बीच संभावित तारीख बताई गई है। ऐसा हुआ, तो जून महीने में भी गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि बरसात इस बार कैसी होगी, इसको लेकर जरूर आशंका है। राष्ट्रीय स्तर पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इस बार मानसून में बारिश सामान्य से ज्यादा होगी। हिमाचल इससे पहले वर्ष 2023 में मानसून के सीजन में भारी नुकसान झेल चुका है, इसलिए जब भी ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान हो, लोगों को पुराने नुकसान का डर सताने लगता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours