शिमला, सुरेन्द्र राणा: करीब एक सप्ताह पहले शिमला प्रवास पर आईं कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को शिमला से वापस दिल्ली रवाना हो गईं हैं। वे यहां से पहले सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट पहुंचीं। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और समर्थक एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची के बेटे कांग्रेस नेता मनजीत खाची भी मोहाली तक गए।वहीं, शनिवार को शिमला में उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। इसके बाद वे रूटीन चेकअप के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचीं। यहां उनकी सभी जांचें सामान्य पाई गईं। फिर डॉक्टर ने उन्हें वापस भेज दिया था।

+ There are no comments
Add yours