शिमला, सुरेन्द्र राणा: आरुषि हत्याकांड की जांच करने वाली सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का स्पेशल क्राइम विंग विमल नेगी हत्या मामले की जांच करेगा। हिमाचल में हाईप्रोफाइल बन चुके विमल नेगी हत्या मामले की जटिलता को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय ने यह फैसला लिया है।सीबीआई के संयुक्त निदेशक हरियाणा काडर के आईपीएस (2006) अश्वनी शिवेन की देखरेख में स्पेशल क्राइम विंग की टीम मामले से जुड़े सभी पहलुओं को खंगालेगी। सीबीआई के आग्रह पर बनगढ़ ऊना से एक रिजर्व शिमला पहुंच चुकी है। एक एनजीओ ग्रेड वन अधिकारी के साथ तीन हेड कांस्टेबल और 21 कांस्टेबल रिजर्व में शामिल हैं। उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय की ओर से सीबीआई को सौंपी जाने वाली जांच स्पेशल क्राइम विंग देखती है।
विमल नेगी मौत मामले में भी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच सौंपी है। विशेषतौर पर जांच टीम में हिमाचल काडर के अधिकारियों को शामिल न करने के निर्देश दिए हैं। हत्या, अपहरण, फोरेंसिक विज्ञान और गंभीर अपराधों की जांच में विशेषज्ञ सदस्य टीम में शामिल किए जाएंगे। जांच के लिए टीमें बनाई जाएंगी जो पूरी तरह से एक ही मामले पर ध्यान केंद्रित कर गहराई से जांच करेंगी।
+ There are no comments
Add yours