शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह आए अंधड़ ने कहर बरपाया है। सुबह तड़के आए अंधड़ ने जिला कांगड़ा सुलह तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान की सूचना है। विकास खंड बडोह की पंचायत खावा में पीपल का पेड़ गिरने से दो लोगों की माैत हो गई। तूफान के साथ जोरदार बारिश ने जारी है। उधर, जिला कुल्लू में बारिश कहर बनकर बरसी है।
जिला कुल्लू के शुश के साथ लगते जंगल में अंधड़ चलने से एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से भेड़ पालक का टेंट क्षतिग्रस्त हो गया। छह बकरियों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं। पेड़ गिरने की घटना में तीन भेड़ पालक बाल-बाल बच गए। इसके अलावा जिला कुल्लू की सैंज व बंजार घाटी के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने से सेब सहित रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तीन घंटे तक हुई भारी-बारिश से जिले कुल्लू का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। उधर, लाहौल घाटी के रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है।
+ There are no comments
Add yours