हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: हमीरपुर उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत दंगड़ी के तहत आने वाले गुडियाणा गांव में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने का पता चलते ही अंदर बैठे दो व्यक्ति और दो बच्चों ने बाहर निकालकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अब सिर्फ कार का जला हुआ ढांचा ही बचा है।
प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। गनीमत रही कि कार में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि कार मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है।जानकारी के मुताबिक एक कार गुडियाणा क्षेत्र में सड़क मार्ग पर शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे के आस पास जा रही थी। चलती हुई कार में ही अचानक आग लग गई।
कार को आग लगने का पता चलते ही अंदर बैठे चालक व सवारियां बाहर निकल गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल थे। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तबदील हो गई। लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। आंखों के सामने ही कार पूरी तरह से जल गई। कार के जल जाने से संबंधित मालिक को हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है। कार भी लोकल निवासी की ही बताई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours