अंग्रेजी पेपर में कम अंकों पर डॉ. मामराज पुंडीर ने जताई हैरानी, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

शिमला, सुरेंद्र राणा:अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने बारहवीं कक्षा के अंग्रेजी पेपर में विद्यार्थियों को अपेक्षा से कम अंक मिलने पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र को भी अंग्रेजी में मात्र 90 अंक मिले हैं, जो असामान्य है। कई मेधावी छात्र, जिन्हें अन्य विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए हैं, वे अंग्रेजी में 80 अंक तक भी नहीं ला सके।

डॉ. पुंडीर ने इस विषय पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और बोर्ड सचिव से गंभीरता से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि अंग्रेजी पेपर की पुनः जांच करवाई जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थियों के साथ न्याय हो सके और उनका मनोबल न टूटे।

उन्होंने बताया कि कुछ विद्यार्थियों की मार्कशीट को सार्वजनिक करते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया में संभावित गड़बड़ी हुई हो सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि संभव है अंग्रेजी पेपर की जांच पुरानी ओएमआर शीट्स के आधार पर की गई हो, क्योंकि यह पेपर पहले रद्द हो गया था।

डॉ. पुंडीर ने यह भी कहा कि रीचेकिंग और रीइवैल्यूएशन की ₹1000 फीस विद्यार्थियों के लिए भारी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस फीस को कम किया जाए, ताकि हर विद्यार्थी अपने हक के लिए आवेदन कर सके और उन्हें न्याय मिल सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours