50 हजार करोड़ बढ़ेगा रक्षा बजट, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा कदम, आधुनिक हथियारों पर फोकस

1 min read

पंजाब दस्तक: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार रक्षा बजट में 50,000 करोड़ रुपए बढ़ाने जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने सरकार को फंड बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, जिसे संसद के नवंबर-दिसंबर के दौरान शीतकालीन सत्र में मंजूरी मिल सकती है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस फंड से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और तकनीक खरीदी जाएंगी। साथ ही सेना की दूसरी जरूरतें, रिसर्च और डिवेलमेंट पर भी खर्च किया जाएगा। बढ़ोतरी के बाद रक्षा मंत्रालय का ओवरऑल बजट सात लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली फरवरी को पेश किए गए 2025-26 के बजट में सशस्त्र बलों के लिए रिकार्ड 6.81 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया था। इस साल रक्षा बजट पिछले साल की तुलना में करीब 9.5 फीसदी ज्यादा है। केंद्र ने 2024-25 में सशस्त्र बलों के लिए 6.22 लाख करोड़ रुपए दिए थे, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के पहले बजट 2014-15 में रक्षा मंत्रालय को 2.29 लाख करोड़ रुपए दिए गए थे।स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में दुनिया के पांचवे सबसे बड़े देश भारत का सैन्य खर्च 1.6 फीसदी बढक़र 86.1 बिलियन डॉलर (7.19 लाख करोड़) हो गया है। वहीं, पहलगाम हमले के बाद से न्यूक्लियर मिसाइल दागने की धमकी दे रहे पाकिस्तान का सैन्य खर्च 10.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 85,170 करोड़ रहा। ट्रेंड्स इन वल्र्ड मिलिट्री एक्सपेंडिचर-2024 रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अपनी सेना पर पाकिस्तान से नौ गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है। सैन्य खर्च करने वाले दुनिया के टॉप पांच देश अमरीका, चीन, रूस, जर्मनी और भारत हैं।ऑपरेशन सिंदूर अभी ट्रेलर, फिल्म बाकी हैअहमदाबाद। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ यह तो बस ट्रेलर था। जरूरत पड़ी, तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को पहली बार गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने वर्तमान सीजफायर में पाकिस्तान को बिहेवियर के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है। बिहेवियर में गड़बड़ी आई, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुनिया भर में पाक को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसदनई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए केंद्र सरकार सभी दलों के सांसदों को विदेश भेजेगी। पांच-छह सांसदों के आठ ग्रुप्स 22 मई से 10 दिनों के लिए पांच देशों में जाएंगे। वहां की सरकार और आम लोगों को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी देंगे। इन पांच देशों में अमरीका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई शामिल हैं। विदेश दौरे पर अलग-अलग पार्टियों के सीनियर सांसद ग्रुप्स को लीड करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours