शिमला, सुरेन्द्र राणा: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, जिला शिमला के हाल ही में हुए चुनावों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
एसोसिएशन के जिला प्रधान भागचंद चौहान और महासचिव भूपराम वर्मा ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि जिला शिमला के त्रिवाषिक चुनाव 10 मई 2025 को शिमला के कालीबाड़ी हॉल में संपन्न हो चुके हैं।
सभी 12 ब्लॉकों के डेलिगेट्स ने इसमें भाग लिया। यह चुनाव शिमला शहरी इकाई के प्रधान मदन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ, जिन्हें संयोजक नियुक्त किया गया था।”वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व अध्यक्ष आत्माराम शर्मा की कार्यकारिणी का कार्यकाल 11 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो गया था और उन्हें शहरी इकाई की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित किया जा चुका है।
भूपराम वर्मा ने 15 मई को जारी की गई आत्माराम शर्मा और बिहारी लाल जसटा की अधिसूचना को अवैध और असंवैधानिक बताया है, जिसमें 23 मई को फिर से चुनाव करवाने की बात कही गई है।”69 डेलिगेट्स को चुनाव सूचना में शामिल नहीं किया गया, जो पूरी तरह गलत और गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि हम सभी ब्लॉकों से निवेदन करते हैं कि इस झूठे प्रचार का हिस्सा न बनें। अगर अधिसूचना वापस नहीं ली गई, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।”अब देखना यह होगा कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन में यह विवाद किस दिशा में जाता है और क्या पूर्व अध्यक्ष आत्माराम शर्मा अपनी अधिसूचना वापस लेते हैं या नहीं।
+ There are no comments
Add yours