मोहाली, सुरेन्द्र राणा; वेव एस्टेट मोहाली के निवासियों ने प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रमुख समस्याओं को लेकर आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के सांसद मलविंदर सिंह कंग से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कंग को एक मेमोरंडम सौंपा और इलाके की तीन मुख्य समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया।जिसमें पहली मांग वेव एस्टेट सेक्टर 85 से 99 तक के क्षेत्रों को कजौली वॉटर वर्क्स से भाखड़ा के पानी की नियमित सप्लाई से जोड़ने की रही। वहीं दूसरी समस्या सेक्टर 80-81 डिवाइडिंग रोड से जुड़ी है, जहाँ नाभि के पास बने पुल के बावजूद आवागमन में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। लोगों ने इस रास्ते को पूरी तरह से सुचारू बनाने की मांग की।तीसरी अहम मांग वेव एस्टेट के अंदर बरसात के दौरान रुकने वाले पानी की निकासी से जुड़ी थी। इसके लिए प्रतिनिधियों ने सेक्टर 100-103 के पास रेलवे लाइन के पार पाइप लाइन को नाले से जोड़ने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने की अपील की।
सांसद मलविंदर सिंह कंग ने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा और वे खुद इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
+ There are no comments
Add yours