जगत नेगी का बयान शर्मनाक, कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है: राकेश जमवाल

1 min read

शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत नेगी ने आज अपने बयान से एक बार फिर साबित कर दिया कि कांग्रेस के नेताओं को न तो राष्ट्रहित की समझ है, न ही भारत की सुरक्षा नीति का सम्मान। जगत नेगी ने कहा कि “पाकिस्तान के लोगों को वापिस भेजना और पानी रोकना कोई बड़ी बात नहीं” — यह बयान सीधे-सीधे पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने जैसा है और देश के स्वाभिमान पर खुला हमला है।क्या पाकिस्तान को उसके ही घर में घुसकर सबक सिखाना, क्या भारत का जलसंपत्ति पर अपना हक स्थापित करना — ये बातें छोटी हैं?यह वही व्यक्ति कह सकता है जिसने सत्ता के लोभ में देशभक्ति को तिलांजलि दे दी हो।जगत नेगी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस आज भी पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाने वाली पार्टी है। अगर कांग्रेस में जरा भी देशभक्ति बाकी होती, तो ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया जाता। लेकिन कांग्रेस अब अपनी नापाक मानसिकता को उजागर करने से डरती नहीं है। क्या यह वही पार्टी नहीं है जिसने हमेशा पाकिस्तान से ‘दोस्ती’ की बात की? क्या यही वही पार्टी नहीं है जिसने 26/11 के हमले के बाद भी पाकिस्तान को ‘सर्वाधिक प्रिय राष्ट्र’ का दर्जा देने की वकालत की थी?प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक मंचों पर सख्त कदम उठाए हैं।

बालाकोट एयरस्ट्राइक इसका उदाहरण है, जिसने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया था। फिर भी कांग्रेस के नेताओं को ऐसे बयान देने की आदत है जो पाकिस्तान के आका की भाषा में होते हैं।जगत नेगी का यह कहना कि ‘मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर परिणाम नहीं निकलते’ — यह न केवल झूठ है, बल्कि हमारी सेना और सुरक्षाबलों के शौर्य का अपमान भी है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरा है, और कांग्रेस के नेताओं को यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा।जगत नेगी आज पाकिस्तान के प्रवक्ता की भाषा बोल रहे हैं।

कांग्रेस के नेताओं को यह याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान के पक्ष में बोलने से उन्हें कभी भी जनता का समर्थन नही मिलेगा। यह वही कांग्रेस है जो सत्ता में रहते हुए भी अपने दरवाजे पाकिस्तान के लिए खोले रखती है।हमने जगत नेगी से यह पहले भी कहा है, और अब फिर से कह रहे हैं: यदि कांग्रेस पार्टी में एक भी राष्ट्रभक्त सदस्य बाकी है, तो वह तुरंत इस देशद्रोही बयान पर कार्रवाई करें और जगत नेगी को उनके पद से हटा दें। कांग्रेस का यह असली चेहरा अब छुप नहीं सकता।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours