https://youtu.be/IFXALQi6kl4?si=WPhYPGkEO4Mix9Gh
शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश का आज 78 वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर शिमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विमल नेगी मौत मामले पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं सरकार उनके ख़िलाफ़ प्रिविलेज मोशन और मामले में षड्यंत्र रचने के लिए केस दर्ज करेगी।
हिमाचल सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने विमल नेगी मौत मामले में पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिक्रम ठाकुर केवल आरोप लगा रहे हैं उसके पक्ष में तथ्य पेश नहीं कर रहे हैं। विमल नेगी ने ख़ुद इस पद पर नियुक्ति की मांग की थी। विपक्ष के लोग इस मामले में बयानबाज़ी कर केवल सनसनी फैलाने का काम कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है और मामले का राजनीतीकरण नहीं होना चाहिए, इससे परिवार की भावनाएं आहत हो रही हैं। सरकार मामले में जांच कर रही है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस मामले में जो भी नेता घर बैठे तथ्यहीन बयानबाज़ी कर रहे हैं सरकार उनके ख़िलाफ़ प्रिविलेज मोशन और षड्यंत्र रचने के लिए केस दर्ज करेगी। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा गृह मंत्री से बोलकर मामले की CBI जांच करा ले प्रदेश सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है।
+ There are no comments
Add yours