शिमला, सुरेन्द्र राणा:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कांग्रेस के अधिवेशन के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं। दो दिन 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन चलेगा जिसमें हिमाचल प्रदेश से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य नेता हिस्सा लेंगे।
अहमदाबाद रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा कि विमल नेगी के प्रति भाजपा की कोई संवेदनशीलता नहीं है जबकि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और मामले की जांच करवाई जा रही है।भाजपा से राजनीतिक रंग देकर अपनी रोटियां सेंकने का काम कर रही है जबकि सीबीआई केंद्र सरकार के हाथ में है ऐसे में अगर भाजपा चाहे तो खुद ही इसकी सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को बोल सकती हैं लेकिन भाजपा अपनी गुटबाजी को छुपाने के लिए इसे मुद्दा बना रही है।बाइट,,,सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वहीं वोकेशनल टीचर के धरने पर सीएम ने कहा कि ये केन्द्र का प्रोजेक्ट है यह सरकार कर हाथ में नहीं है जो सरकार कर करने योग्य होगा किया जाएगा और इसमें एजेंसी से बात की जाएगी।
मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वहीं मुख्यमंत्री ने दृष्टिहीन संघ की मांगों को लेकर कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील है और पिछली सरकार के कार्यकाल से यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जहां इनके कोटे के पद खाली होंगे वह भरें जायेगी। सरकार इनसे लगातार वार्ता कर रही है।
+ There are no comments
Add yours