सचिवालय के बाहर छोटा शिमला में दृष्टिहीन संघ का चक्का जाम, बैक लॉग कोटे की भर्तियों को एकमुश्त भरने की मांग

शिमला, सुरेन्द्र राणा: 535 दिन से शिमला में बैक लॉग भर्तियों की मांग को लेकर धरने पर बैठे दृष्टिहीन संघ ने आज छोटा शिमला सचिवालय के बाहर फिर चक्का जाम किया और विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी बैकलॉग कोटे की भर्तियों को एक मुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान दृष्टिहीन संघ ने एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप सक्षम सशक्तिकरण विभाग हिमाचल की निदेशक किरण भड़ाना पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए और इनके इस्तीफे की मांग की।

दृष्टिहीन संघ का कहना है कि पिछले 535 दिनों से दृष्टिबाधित लगातार बैक लॉग कोटे की भर्तियों की मांग कर रहा है और कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार व्यवस्था परिवर्तन और सुख की सरकार का दावा करती है लेकिन दृष्टिहीन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसके चलते वह सड़कों पर है।इस दौरान दृष्टिहीन संघ ने किरण भड़ाना पर गलत आंकड़े देने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप भी लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours