शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल सरकार को जल्द ही आठ आईएएस अधिकारी मिलने जा रहे हैं। एचएएस अधिकारियों को आईएएस का दर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की टीम रविवार को शिमला आ रही है। इसमें संघ लोक सेवा आयोग के सचिव, अवर सचिव सहित दो अन्य अधिकारी शामिल हैं। सोमवार को सचिवालय में इस संबंध में बैठक होगी। हिमाचल में पांच एचएएस अधिकारी 2006 के हैं और तीन 2007 बैच के हैं। आईएएस काडर में आने के लिए अधिकारियों के सेवाकाल की उपलब्धियों को देखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की एसीआर का भी मूल्यांकन होगा। टीम इन अधिकारियों का पुलिस से संबंधित रिकाॅर्ड खंगालेगी। यह भी देखा जाएगा कि कहीं इन पर आपराधिक मामले तो दर्ज नहीं हैं। कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006 बैच के एचएएस अधिकारी मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव भारद्वाज, सतीश कुमार शर्मा, आशीष कोहली, वर्ष 2007 बैच के एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा, वीरेंद्र शर्मा और हेमिस नेगी आईएएस अफसर बनेंगे।
+ There are no comments
Add yours