वक्फ की संपत्ति लूटी जा रही है तो क्या सरकार खामोश रहेगी? : आशीष

1 min read

हमीरपुर, भाजपा के विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए हिमाचल प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की नीतियों को बदलकर जनविरोधी बनाने का काम तो कांग्रेस पार्टी ने किया और उसके बाद अगर कोई नेता कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने उजागर करे तो कांग्रेस पार्टी को तो तकलीफ हो ही जाती है।

आशीष ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के नेताओं से अनेकों प्रश्न पूछना चाहती है जैसे संविधान के मौलिक अधिकार में धारा 15 है, जिसमें लिखा है कि महिलाओं के साथ कोई भी भेद नहीं होगा और सरकार महिलाओं के विकास के लिए कोई भी कानून बना सकती है। यदि यह वक्फ बिल खवातीनों के लिए, वक्फ में उनकी भूमिका के लिए लाया जा रहा है तो असंवैधानिक कैसे हो गया? वहीं, संविधान की धारा 15 में यह भी लिखा हुआ है कि सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के विकास के लिए सरकार कार्यवाही कर सकती है। पिछड़े मुसलमानों को अभी वक्फ के मैनेजमेंट में अवसर नहीं मिलता। संशोधन बिल में इसका प्रविधान किया जा रहा है कि पिछड़े मुसलमानों को भी वक्फ में जगह दी जाएगी तो इसमें विपक्ष को परेशानी क्यों है ? विधायक आशीष ने तर्क दिया कि वक्फ धार्मिक नहीं, वैधानिक संस्था है।

मुतवल्ली को सिर्फ मैनेजर बोलते हैं। यह वक्फ बोर्ड की आठ लाख संपत्तियों के मैनेजर हैं। आशीष ने कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि यह संपत्ति लूटी जा रही है तो क्या सरकार खामोश रहेगी? उन्होंने प्रश्न किया कि आठ लाख संपत्तियों में कितने अस्पताल, स्कूल, स्किल सेंटर या अनाथालय बने? विधवा-बेटियों को सिलाई-कढ़ाई सिखाने के लिए क्या व्यवस्था की गई? उन्होंने कहा कि देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुस्लिमों का है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours