शिमला, सुरेन्द्र राणा: लोकसभा में आज वक्फ बिल पेश किया गया।कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा इस बिल का विरोध किया जा रहा है। हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस बिल का स्वागत किया है ओर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा संसद में वक्फ बिल पेश किया गया है और उसका कांग्रेस विरोध कर रही है लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और ढाई साल से वक्फ बोर्ड का गठन क्यों नहीं हुआ। जिसके चलते प्रदेश का मुस्लिम समुदाय परेशान है ।
वक्फ बोर्ड में कोई भी काम जनहित में नहीं हो रहा है । मुस्लिम हितैषी होने का दावा कर रही कांग्रेस सरकार ने हज कमेटी का गठन नहीं किया है। जिससे हज पर जाने वाले लोग परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी थी तो पहले ही महीने में वक्फ बोर्ड और हज कमेटी का गठन कर दिया गया था। लेकिन ये सरकार ढाई साल बीतने के बाद भी वक्फ बोर्ड नही बना रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और वक्फ बोर्ड में लाखों संपतिया है। जिस पर भू माफिया का कब्जा था जिसको देखते हुए मोदी सरकार ने 2014 में कमेटी का गठन किया जिसमे देखा गया कि वक्फ संपत्तियों पर कुछ लोगो का कब्जा है। इसको देखते हुए लोकसभा में आज वक्फ बिल पेश किया गया है । जिसका पूरा मुस्लिम सामान समाज स्वागत करता है उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध वह लोग कर रहे हैं जिनका वक्फ संपत्तियों पर कब्जा है उनको ही इस बिल के पास होने से दर्द हो रहा है।
+ There are no comments
Add yours