राज्य सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2024 – 25 में अर्जित किया 307 करोड़ का लाभ

शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने बीते वित्त वर्ष में 307 करोड रुपए का लाभ अर्जित कर खुद को एक बेहतर बैंक साबित किया है। बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि बैंक ने अपने व्यवसाय में लगातार वृद्धि की है। बैंक ने महिलाओं के लिए चलाई गई सशक्त महिला ऋण योजना में भी भारी कामयाबी हासिल की है। अब तक 39500 से अधिक महिला ग्राहकों को लगभग 100 करोड़ के ऋण प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार बैंक की स्कूली छात्रों के लिए चलाई गई योजना ‘सपनों का संचय’ ने भी कामयाबी हासिल की है और अब तक 10 हजार से अधिक बच्चों को इस योजना से जोड़ा गया है।

इसमें इन युवाओं द्वारा अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 10 करोड़ से अधिक की राशि जमा कर ली गई है।विओ,,,बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने बताया कि बीते वित्त वर्ष मे बैंक ऋण के NPA खातों में भी भारी कमी आई है जिससे अब मात्र 0.26 प्रतिशत NPA बचा है। उन्होंने कहा कि बैंक का लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक 0% एनपीए यानी नोन पेड खाते तक पहुंचने में कामयाबी हासिल करें। उन्होंने बताया कि राज्य के 6 जिलों में 262 शाखाओं के माध्यम से यह बैंक प्रदेश का अग्रणी बैंक बना हुआ है उन्होंने बताया कि महिलाओं और युवाओं के लिए चलाई गई योजनाओं के लिए सहकारी बैंकों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश के सहकारी बैंक को सराहना मिली है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours