आज वक्फ बिल पर घमासान, 12 बजे होगा पेश

0 min read

दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यह बिल बुधवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में आएगा। इस पर आठ घंटे तक चर्चा करवाई जाएगी और फिर इसे बुधवार को ही पारित करवाने की सरकार की पूरी तैयारी है। एनडीए को बहस में बोलने के लिए चार घंटे 40 मिनट का समय मिला है। बाकी के वक्त विपक्ष के नेता बोलेंगे। लोकसभा में बहस के लिए भाजपा, कांग्रेस, जदूयू, टीडीपी समेत सभी पार्टियों ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल पर आठ घंटे चर्चा का समय तय किया गया है। इस समय को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सदन की सहमति लेकर के। अब अगर कोई वाकआउट करके बहाना करना चाहता है, चर्चा से भागना चाहता है, तो उसको हम रोक नहीं सकते। हर दल को अपना पक्ष रखने, अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि बुधवार को प्रश्नकाल के तुरंत बाद इस बिल को विचार एवं पारित किए जाने के लिए सदन में रखना चाहता हूं और चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संसद का यह सत्र चार अप्रैल तक है। लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी इस बिल को पारित कराना होगा। राज्यसभा में भी तो चर्चा के लिए समय देना पड़ेगा न हमें। लोकसभा जितनी महत्त्वपूर्ण है, उतनी ही महत्त्वपूर्ण राज्यसभा भी है। उन्होंने कहा कि अब अगर दो दिन लोकसभा में ही चर्चा होगी, तो राज्यसभा के लिए समय बचेगा क्या। किरेन रिजिजू ने कहा कि इतना अच्छा बिल हम लोग लेकर आए हैं। रिकॉर्ड में दर्ज होगा कि किसने समर्थन किया और किसने विरोध। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को ही चर्चा होगी, जवाब होगा और लोकसभा से इसे पारित कराना है। समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो और सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम बिल का विरोध करेंगे। राजद के तेजस्वी यादव ने भी बिल का विरोध करने का ऐलान किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वक्फ में सुधार समय की मांग है।

वक्फ बिल पर सरकार का साथ देगी टीडीपी

वक्फ (संशोधन) विधेयक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही टीडीपी ने विधेयक को पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया है। बुधवार को लोकसभा में पार्टी बिल के समर्थन में मतदान करेगी। हालांके जदयू के प्रस्तावों को भी स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल नीतीश कुमार की पार्टी का रुख फिलहाल स्पष्टनहीं है।

वक्फ बिल पर एनडीए में शामिल जदयू धर्मसंकट में है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के साथ कभी भी कुछ गलत हो, ऐसा नीतीश कुमार नहीं होने दंगे। पहले भी उन्होंने ऐसा कुछ नहीं होने दिया है। मुस्लिम समुदाय पर कोई आंच नहीं आएगी। इससे पहले तीन तलाक कानून पर जदयू ने अलग रुख अपनाया था और एनडीए में रहते।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जयंत चौधरी समझ लें कि बिल पास हुआ, तो मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। छह सौ की किट से मोहब्बत नहीं होती, हमारा वक्फ वापस कर दीजिए। संख्याबल से हमें दबाया गया, तो कोर्ट जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours