शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश सचिवालय में मंगलवार को HPMC निदेशक मंडल की 217 वीं बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। बैठक के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह जी ने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान एचपीएमसी को अब तक के सबसे ज्यादा 5 करोड़ तक का मुनाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि एचपीएमसी ने अब तक का सर्वाधिक 2000 टन एप्पल कंसंट्रेट का भी उत्पादन किया है। HPMC प्रदेश में थर्मल पावर थर्मल स्टोर बनाने जा रहा है। इसके अलावा निदेशक मंडल ने CA स्टोर और ग्रेडिंग पैकिंग सेंटर को टेंडर प्रक्रिया से बिजी लोगों को देने का भी फैसला किया है।
बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा कि HPMC लंबे समय से प्रदेश के बागवानों किसानों के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा MIS के तहत सेब के प्रोक्योरमेंट की जिम्मेदारी भी HPMC पर है। एचपीएमसी सब की प्रोक्योरमेंट के अलावा एप्पल कंसंट्रेट, वाइन और बिना आर्टिफिशियल शुगर ऐड किए जूस बनाने का भी काम कर रहा है। 31 मार्च को पूरे होने वाले वित्त वर्ष के दौरान HPMC को आज तक का अधिकतम मुनाफा 5 करोड़ होने की अपेक्षा है।
निदेशक मंडल ने फैसला किया है कि
देशभर में HPMC की जमीनों को निगम की कमाई का माध्यम बनाया जाएगा। इससे निगम को 100 करोड़ से अधिक की अपफ्रंट मनी और 2 करोड़ से अधिक मासिक मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा निगम ने प्रदेश में CA स्टोर और ग्रेडिंग पैकिंग सेंटर को टेंडर प्रक्रिया से निजी लोगों को देने का फैसला किया गया है। HPMC प्रदेश में जल्द जिओ थर्मल से CA स्टोर बनाने जा रहा है इसके लिए लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। HPMC नए वाइन और लीकर ब्रांड शुरू करने जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours