शिमला, सुरेन्द्र राणा: विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर उप सचिव (एचपीएसएस) मनजीत बंसल को संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई। बंसल को वेतन मैट्रिक्स के लेवल-26 यानी 1,15,000- 2,07,900 के साथ 5,000 रुपये सचिवालय वेतन प्रति माह मिलेगा। अधिकारी को इस आदेश के जारी होने की तिथि से एक माह की अवधि के भीत वेतन निर्धारण का विकल्प भी चुनना होगा। पदोन्नति होने पर बंसल अपने वर्तमान स्थान पर कार्य करना जारी रखेंगी।
वहीं सरकार ने एचपीएसएस अधिकारी प्रदीप कुमार में अतिरिक्त सचिव वित्त के पद पर 1 अप्रैल से 31 मार्च 2026 तक एक वर्ष की अवधि के लिए सेवा विस्तार दिया है। उनका वेतन वही हो, जो वह सेवा विस्तार से पहले ले रहे थे। विस्तार की अवधि के दौरान अधिकारी को कोई वेतन वृद्धि एवं पदोन्नति स्वीकार्य नहीं होगी। प्रदीप कुमार सेवा विस्तार अवधि की समाप्ति के बाद 31 मार्च, 2026 को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।
+ There are no comments
Add yours