पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा: डेराबस्सी महमदपुर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर हलका विधायक की कड़ी चेतावनी के बाद नगर काउंसिल के अधिकारी आखिरकार अपनी गहरी नींद से जाग गए। शनिवार को नगर काउंसिल के अधिकारियों ने कोलोनाइजर द्वारा बनाए जा रहे लगभग 10 अवैध निर्माणों को ढहा दिया। गौरतलब है कि उक्त कॉलोनी में बिना मंजूरी के दो मंजिला घर बनाए जा रहे थे। कोलोनाइजर ने नगर काउंसिल से कोई भी नक्शा पास नहीं करवाया था। दो मंजिलों का स्ट्रक्चर पहले ही खड़ा हो चुका था और अब अंतिम चरण का काम चल रहा था। हालांकिए संबंधित वार्ड के काउंसलर ने लगातार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थीए लेकिन वे कार्रवाई करने से बचते रहे। मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के संज्ञान में यह बात लाई गई।
शुक्रवार को विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद रंधावा ने नगर काउंसिल की आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में सभी अवैध निर्माणों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। बैठक में जब बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने शाम पांच बजे के बाद कार्रवाई करने में असमर्थता जताई तो विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अगर में हलका विधायक होकर पांच बजे के बाद भी काम कर सकता हूं, तो आप क्यों नहीं, विधायक की सख्ती का असर यह हुआ कि शनिवार सुबह नगर काउंसिल का अमला कार्यकारी अधिकारी विजय जिंदल की अगुवाई में मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माणों को तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी निर्माण पूरी तरह अवैध थे, जिनका कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया था। दूसरी ओर हलका विधायक के सख्त रुख को देखते हुए संबंधित कोलोनाइजर ने नगर काउंसिल में एक याचिका दायर कर अपील की कि उनके निर्माण को न तोड़ा जाए और वह जल्द ही नक्शा पास करवाकर भविष्य में कोई अवैध निर्माण नहीं करेंगे। हालांकि, नगर काउंसिल ने विधायक की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए कोलोनाइजर पर कोई रहम नहीं दिखाया और सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
+ There are no comments
Add yours