नकदी संग गहने ले उड़े शातिर, चोरों ने घर को बनाया निशाना, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

0 min read

पंजाब, सुरेन्द्र राणा: महिला घर से घरेलू सामान लेने बाजार गई। बाद में चोर द्वारा घर में घुसकर अंदर से सोने की अंगूठी व 40 हजार रुपए नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी चोर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार होने से पहले आरोपी ने घर से चोरी किए 40000 का चिट्टे का नशा किया। जबकि सोने की अंगूठी अपने नशेड़ी दोस्त काकू को दी जो उसने आगे किसी को बेच दी। विक्की सोने की अंगूठी से मिले रुपए का काकू ने चिटटे का नशा किया। बाद में परिजनों ने काकू को एक नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल करवा दिया। पुलिस द्वारा जांच के बाद काकू को भी केस में नाम किया जाएगा। थाना सिटी साउथ के एएसआई रछपाल सिंह ने बताया कि शहर के न्यू टाउन गली निशा नामक महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 22 मार्च की शाम को उसके बच्चे पार्क में खेलने के लिए गए हुए थे जबकि वह घर को ताला लगाकर सामान खरीदने गई।जब वह करीब शाम को सात बजे घर वापस लौटी तो घर का में गेट का ताला टूटा हुआ था उसमें से एक सोने की अंगूठी व 40000 पर नगदी चोरी हो चुके हैं उसके द्वारा अपने स्तर पर चोरों की तलाश शुरू की तो पड़ोसियों के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर घर के अंदर दाखिल होता और बाहर निकलता हुआ साफ दिखाई दिया ।

जिससे पता चला कि उनके घर में चोरी हरजीत सिंह मोनू निवासी सादा वाली बस्ती नामक युवक ने की है। महिला द्वारा अपने घर में हुई चोरी के संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चोर के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने के मामले में केस दर्ज करने के बाद आरोपी हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी का कहना है गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ दौरान सामने आया कि उसने जिस घर में चोरी की थी वहां से चोरी किया 40 हजार रुपए का चिटटे का नशा खरीद कर कर लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours