शिमला, सुरेन्द्र राणा: बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद जान को खतरा बताते हुए प्रदेश सरकार से सुरक्षा की मांग की हैं। अस्पताल से छुट्टी के बाद बंबर ठाकुर आज विधानसभा पहुंचे और सीएम सुखविंदर सुक्खू से मिल कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। बंबर ठाकुर ने गोलीकांड में शामिल शूटरों के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बेटे के साथ फोटो साझा किए और साजिश के तहत उन पर हमला करने के आरोप लगाया।
बंबर ठाकुर ने कहा कि उन्होंने एम्स में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जिसके दूसरे दिन उन पर हमला हो गया। पहले भी उनके खिलाफ चुनाव हराने के अलावा जान से मारने की कोशिश हुई।शूटरों की फोटो जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और त्रिलोक जमवाल के साथ है उनका उनसे क्या संबंध है।मेरी इन शूटरों से कोई दुश्मनी नहीं हैं लेकिन मैं जीतकर विधानसभा न पहुंच सकूं इसलिए मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अभी तक ठीक जांच की है लेकिन अभी भी मुझे और मेरे परिवार को खतरा है ऐसे में मुख्यमंत्री से सुरक्षा बढ़ाने की मांग हैं।
वहीं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आरोपों का जवाब देते हुए बिलासपुर सदर से भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि सदर विधानसभा में हुआ गोलीकांड जिला में सक्रिय गैंगवॉर का नतीजा है। त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि जांच की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को दी जानी चाहिए। जम्वाल ने गोलीकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में CM सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई हैं। जमवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में चिट्टा, खनन, ठेकेदार, सुपारी और बजरी माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
+ There are no comments
Add yours