शिमला,सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार को अगले महीने अफसरशाही को नया मुखिया और रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) को अध्यक्ष मिलेगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे। इसके साथ ही रेरा में अध्यक्ष की तैनाती को लेकर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी ने आवेदकों का साक्षात्कार लेकर फाइल सरकार को भेज दी है। अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इन दोनों अहम पदों पर मुखिया की तैनाती का फैसला लेना है।हालांकि मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के सेवानिवृत्त होने के चलते अफसरशाही में नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
वरिष्ठता के हिसाब से 1988 बैच के आईएएस संजय गुप्ता का नाम सबसे पहले आता है। उसके बाद 1993 बैच अफसर केके पंत हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से संबंध रखने वाले आईएएस अधिकारी ओंकार शर्मा 1994 बैच के हैं।
+ There are no comments
Add yours